14 November 2017

न्याय रहित निर्णय करना राजपुतों की परंपरा नही...



आज से पहले किसी ने जानने की कोशीश की कि ये 'पद्मावती' पात्र काल्पनिक है, या वास्तविक ? या ये जानने की कोशीश की "कि ये पात्र कितना काल्पनिक है और कितना वास्तविक ? कुछ ने की... मगर यह पात्र हिंदुस्तान में इतना चर्चित और बहस का विषय कभी नही बनता की आज 8 वर्ष का बालक भी "रानी मां पद्मावती" का नाम ले रहा है... धन्यवाद, संजय लीला भंसाली, 'पद्मावती' फिल्म को शूट करने का जिम्मा लेने के लिये. धन्यवाद, नारी स्वाभिमान की सबसे बडी प्रतीक 'पद्मावती' की कहानी से रूबरू कराने के लिये.... धन्यवाद, हम राजपुतों को आजादी के बाद किसी भी मुद्दे पर इतना 'एक' करने के लिये...
उस वक्त किसी राजपुत ने मलिक मुहम्मद 'जायसी' का सर कलम कर दिया होता तो आज 497 वर्ष बाद इस कहानी को लेकर ये नौबत ही नही आती, यह बवाल ही नही उठता... उस दौर में तो आज से ज़्यादा राजपुत सुरमा थे, उनका खूं जायसी पर इतना नही खोला जितना आज संजय लीला भंसाली पर !!
कौन सी कहानी सच है, क्या झूठ है, और कितनी कल्पना जोड़ी गई है ? किसी को पता नही. राजपुतों ने आज तक अपने लिखित इतिहास के साथ हुए खिलवाड की पुरजोर खिलाफत कभी नही की... राजपुत शासकों को लूट कर मुगलों ने अपने अपने खजाने भरे... वर्तमान में एतिहासीक राजपुताना इमारतों और किलों की दुर्दशा देख लिजिये और देश में मुगलकालीन इमारतों की कायम चमक-दमक... आप को अंदाजा हो जायेगा की 1947 से 2017 तक 70 वर्षों बाद आपने जागने में देर कर दी... संजय लीला भंसाली से निपटने के बजाय आप अपनी अमुल्य एतिहासीक धरोहरों पर कालीख पोतने वाली पिछली 70 बरस की सरकारों से निपटेंगे तो राजपुत धन्य होगा...
अभी तक, इतना विवाद हो जाने के बाद भी स्पष्ट तौर पर यह मेरी समझ नही आ रहा की 'पद्मावती' फिल्म का विरोध किसलिये ? जब संजय शूटींग कर रहे थे और उन पर करणी सेना द्वारा हमला किया गया था, तो आरोप था की फिल्म में 'खिलजी और पद्मावती' के बीच कोई स्वप्न द्रष्य फिल्माया जा रहा था. ऐसा था, तो अब संजय एक वीडीयो जारी कर बता चुके हैं की उनकी फिल्म में ऐसा कोई द्रश्य नही है...विवाद खत्म हो जाना चाहीये...
फिर एक बात आई की "हम पद्मावती को कालबेलीयों के साथ किसी सभा में नृत्य करते नही देख सकते ? ठीक है, इस बात पर संजय से उनकी इस फिल्म में से वे सारे गाने हटा देने की स्पष्ट मांग करनी चाहीये जिसमें दिपीका पादुकोण ने नृत्य किया है... विवाद खत्म ...
वेसे दृश्य तो मुझे यह ज़्यादा काल्पनिक और हास्यास्पद लगता है जिसमें किसी दुसरे शासक की लालसा पर कोई राजपुत राजा अपने राज्य और उसकी प्रजा के हीतों के लिये अपनी रानी का चेहरा सरोवर में अथवा दर्पण में दिखाने को राजी हो जाये... इस लालसा पर ही युद्द हो जाना चाहीये... सो ये भी गलत है... विवाद खत्म... कुछ युं भी कहते हैं की 'रानी पद्मावती' अपने किले में सरोवर के पास खडी थी, वहां खिलजी ने सरोवर में उनकी परछाई को देख लिया, तब पहली बार खिलजी के मन में उनके प्रति आसक्ती का भाव आया.
पर कुछ कहते हैं की रावल रतन सिंह जी के दरबार का एक गद्दार जाकर खिलजी से मिला जिसने रावल रतन सिंह की रानी पद्मावती के रूप का वर्णन किया ताकी खिलजी, रावल रतन सिंह पर हमला बोले और गद्दार अपना बदला ले सकें...
वर्तमान वसुंधरा सरकार ने राजस्थान टूरीज्म प्रमोशन के लिये जो एड बनवाया उसमे जिक्र किया की "अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी 'प्रेमीका' 'पद्मावती' का चेहरा इस सरोवर में देखा और बावला हो गया..." उम्मीद यही है की संजय लीला भंसाली से निपटने के बाद राजपुत, वसुंधरा सरकार से भी निपटेंगे... लेकीन जो भाजपाई, संजय लीला भंसाली से निपटने के लिये राजपुतों के साथ खडे हैं क्या वे भाजपाई, वसुंधरा सरकार से निपटने के लिये भी हम राजपुतों की मदद करेंगे ?
जायसी ने तो स्वयं अपनी पूरी कहानी को काल्पनिक बताया... उनके द्वारा 'पद्मावत' खिलजी के चित्तोड आक्रमण के लगभग 200 वर्ष बाद लिखा गया... जायसी ने लिखा "एक तोता था जिसके मूंह से 'पद्मावती' के सौंदर्य की गाथा सुनकर चित्तौड के राजा उस तोते के पिछे-पिछे श्रीलंका चले गये, जहाँ की राजकुमारी 'पद्मावती' थी !!! 1300 इस्वी में बोलने वाले तोते होते थे क्या ? दोहराने वाले तोते तो होते हैं, मगर आकाशवाणी की तरह खबरें सुनाने वालें ? और 200 वर्षों बाद हुए जायसी को इनकी प्रेम कहानी पता है, मगर खिलजी ने जिस काल में आक्रमण किया था उस काल में पैदा हुये अमीर खुसरों ने यह तो लिखा की खिलजी ने आक्रमण किया था मगर उन्होने कहीं भी 'पद्मावती' व इनकी प्रेम कहानी का उल्लेख नही किया... खुसरों को शायद लव- स्टोरीस में इंट्रेस्ट नही होगा !!!
आज हमारे समक्ष सबसे बडी चुनोती यह है की हम जायसी को भी पढे, खुसरों को भी पढे, अब तक हुए शोधों को पढे फिर हमारे राजपुताना इतिहास को वेसा लिखें जैसा हुआ...
हालांकी संजय लीला भंसाली भी मजे ले रहे हैं और अपने नफे-नुकसान से वाकीफ हैं... तभी तो जो जायसी स्वयं अपने 'पद्मावत' को काल्पनिक बता चुके हैं, उनकी कहानी पर फिल्म बनाने वाले संजय लीला भंसाली कह रहे हैं की "हमने इतिहास के साथ कोई छेडछाड नही की है"... जब आपकी फिल्म जायसी के पद्मावत पर आधारित है, वास्तविकता पर आधारीत नही है तो इस कहानी में दिखाने जैसा क्या है ? और यदि आपकी फिल्म काल्पनिक है तो किसी भी किरदार का नाम रावल रतन सिंह नही होना चाहीये !! क्योंकि किले की महारानियों के जोहर, जो एक मात्र सत्य है वह किसी खिलजी के डर से नही बल्कि
युद्ध के अंतिम भयावह परिणाम से पूर्व महल में होने वाली पवित्र रस्म थी जिसे रानी पद्मिनी ने अपनाया।
अब इतनी पेचीदगीयों में हम राजपुतों को किस बात पर विरोध करना चाहीये ? किस बात पर एक होना चाहीये ?
अपनी विरासत को संभालने और अपने सच्चे इतिहास को दुनिया के समक्ष लाना ही हमारा काम होना चाहीये. यह नही की हम लिखे हुए इतिहास में से अपनी विजय, अपनी गौरवगाथाओं, अपने बलिदान, अपने त्याग को छांट लें और अपनी हार, महलों के षड्यंत्र, परिवार में मौजुद गद्धारो और कमजोरियों को इतिहास से निकाल दें.
फिल्म में किरदार निभा रही एक अभिनेत्री को वेश्या कहना हमारी संस्कृती नही. नारी सम्मान की सबसे बडी प्रतीक 'मां पद्मीनी' के अनुयाई विरोध करते वक्त भी यह खयाल रखें की नारी सम्मान के खातिर ही उन्होने 'जोहर' किया था...निहत्थों पर वार करना हमारी सीख नही और न्याय रहित निर्णय करना राजपुतों की परंपरा नही.

 ~ कपिल सिंह चौहान
+91 9407117155

16 August 2017

आओ‌, इस स्वतंत्रता दिवस इतना तो करें..



        "प्रशस्ति पत्र प्राप्त, सम्मानित सभी अधिकारीयों कर्मचारीयों को बहुत बहुत बधाई"

बधाई इसलिये, की जिन शासकीय अधिकारीयों व कर्मचारीयों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिलाधीश महोदय, विधायक महोदय, जिला पंचायत अध्यक्षा व एसपी महोदय से देश की आन‌_बान_शान- हमारे राष्ट्र ध्वज तले "प्रशस्ति पत्र" प्राप्त किये हैं, मुझे उम्मीद है की उन्होने कभी भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी नही की होगी... और अगर की है तो उस पवित्र-मंच पर अगली बार मत चढिएगा...क्योंकी आप इस लायक नही है, अथवा भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी छोड दिजियेगा... चाहे प्रशस्ति पत्र देने वाले हों या लेने वाले...

     आहां... भ्रष्टाचार करते रहिये, यदि मन ना माने तो... मगर क्या है की राष्ट्रध्वज तले कम से कम सम्मानित हो कर समाज व आने वाली पिढी के आदर्श मत बनिये... आदर्श सिर्फ उन्हे बनना चाहीये जो वास्तव में उसके हकदार हों...
 
        गलती से भी किसी भ्रष्टाचारी को स्वतंत्रता समारोह के पवित्र प्रांगण में, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के भेस में मौजुद नन्हे मुन्ने, किशोर बालक बालिकाओं ने सम्मानित होते देख लिया तो वे सम्मानित होने वाले भ्रष्टाचारी को ही अपना आदर्श मान लेंगे...
         उन कोमल हृद्यधारी नवांकुरों के मन में क्या यह बात नही आयेगी की सम्मानित होना है तो " इन भ्रष्टाचारी अंकल जैसा बनना पडेगा, क्योंकी भगत सिंह, राजगुरु के चरीत्र को अपनाया तो फिर मंच भारत-माता की गोद होगा और सर पर तिरंगे की जगह फांसी का फंदा... तो फिर वह नन्हा आसान राह चुनेगा... वह अपने आदर्श शा.बा.उ.मा.वि. प्रांगण में से तय कर लेगा, उनमे भी उन्हे जो मंच पर चढकर प्रशस्ति पत्र लेते हैं या देते हैं...
          तो ऐसे में हम और आप क्या कर सकते हैं ? यदि हम सम्मानित होना चाहते हैं तो भ्रष्टाचार छोड दें.... मान लिजिये की वह हमारी रग-रग में बस चुका है तो फिर सम्मानित होना छोड दें... थोडे पिछे सरक जायें... उन लोगों को खोजें जो वाकई सम्मानित होने के हकदार हैं... जो वाकई अभी भी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, विवेकानंद व अन्य महापुरुषों जैसे हैं थोडे थोडे... उन्हे आगे आने दें.. वरना आदर्श तो भ्रष्टाचारी अंकल हो जायेंगे तो , शहीदों को कोन पुछेगा फिर...    है ना.. आओ, इस स्वतंत्रता दिवस इतना तो करें...

                  "स्वतंत्रता दिवस की हार्दीक बधाई व शुभकामनाएं"
आपका ‍~ कपिल सिंह चौहान 
+91 9407117155




24 July 2017

सौ चुहे खा कर तो बिल्ली भी हज को चले जाती है, आप कब हज पर जा रहे हैं महाशय !!




अब जब टमाटर 40/- पार बिक रहा है तो मैं नासमझ समझ रहा हूं की "किसानों को उनकी फसल का उचित दाम" मिल रहा है ...
अरे, जब हम 40/- में खरीद रहे हैं तो दे दो ना किसानो को 25/- का भाव
... मगर नही ये टमाटर भी किसानो ने तो 3/- रुपये किलो में ही बेचा होगा
गरीब और मध्यम वर्गीयों के टेक्स के रुपयों से 2/- का प्याज 8/- में खरीद कर फिर व्यापारी को 3 रुपये 10 पैसे में बेचने वाली सरकार धन्य है.. 3 रुपये 10 पैसे में भी लालची, मक्कार, फकीर, सरकारी अधिकारी कमीशन ले रहे है.. एक का वीडीयो वायरल हुआ तो उसकी नौकरी गई.... ये ढांढे भ्रष्टाचारी अफसर नही जानते के शास्त्रों में लिखा है की भ्रष्टाचार से की गई कमाई से कीडे......... उल्टी दस्त हेजा ...... बच्चे विक..... सॉरी दिव्य... खून की ...
हा हा हा :) :) :) कैसे समझाउं इन मक्कारों को...लानत है इन भ्रष्टाचारीयों पर...
 
मृतक नामांतरण तक का पैसा रिश्वत में देना पडता है किसान को... इसकी हाय किसे लगेगी... पात्र गरीब को बीपीएल राशन कार्ड बनवाने में इतना कष्ट है जितना 9 माह में बच्चा पैदा करने में नही होता होगा और 5 जनसुनवाई में जाना अलग .. वहीं अपात्र लोग (जो गरीब नही हैं ) बी पी एल का राशन ले रहे हैं... गरीबों का हक खा रहे हैं...ज़मीर मर चुका है... सरकार बस उन्हे खुश करती है जो ज़्यादा की तादाद में नाराज हों... किसान नाराज तो मरने वाले को एक करोड... एक करोड माने इतना पैसा, मुख्यमंत्री बनने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने खुद नही देखा होगा... किसका पैसा है ये ... ये मेरा और आपका पैसा है... पिप्लिया मण्डी में जिन व्यापारीयों के यहां आग लगाई गई क्या उनके परिवार में से भी किसी का मरना ज़रुरी हैं ? क्या तब उनके परिवारों के बारे में सोचा जायेगा...
 

क्या इस राज्य में सम्मान से रहने के लिये मरना ही ज़रुरी हैं... अपनी नाकामीयों को छुपाने का मुआवजा एक करोड कैसे तय कर सकती हैं सरकार !!!
लोक सेवा प्रबंधन के नाम पर सरकार से मूल भुत दस्तावेजों को प्राप्त करने पर शुल्क लगाने वाली सरकार के मुखिया को अब यह कहना पड रहा है की हम फलां समय से फलां समय तक खाता-खसरा की नकल मुफ्त देंगे... नब्ज़ पकड में तो आई मगर इलाज नही...खसरा मुफ्त में नही चाहीये...


सर भ्रष्टाचार मुक्त चाहीये राज्य... अफीम काश्तकारों के पास ज़मीन ना हो और अपने भाई की ज़मीन पर पट्टा लेना हो तो लीगल डॉक्युमेंट्स में 4 हज़ार रुपये खर्च हो जाते हैं... नार्कोटीक्स कार्यालय में जाने के पूर्व नार्कोटीक्स द्वारा तय मुखिया 60 हज़ार रुपये प्रति किसान ले के अधिकारीयों को चढाता है तब पट्टा मिलता है,और पैसे ना दो तो पट्टा नही मिलता... ना ही यह पता चलता है की पट्टा काटा क्यों गया... और हुकुम से पूछ लो के मुझे पट्टा क्यों नही मिला तो फिर सात पीढीयों तक पट्टा नही मिलेगा...

 
सडक बनाने वाले ठेकेदार को भूमी पूजन का खर्च तो उठाना ही है साथ ही उसी दिन माननीय विधायक जी के नाम का लिफाफा भी आपकी सरकार का अधिकारी दाब लेता है, फिर अपना हिस्सा निकाल कर विधायक जी तक वह लिफाफा पहुचा देता है... इसके बाद लोकार्पण तक का सारा खर्च वहन करते हुए अपने काम की अंतिम किश्त पाता है ठेकेदार... अब विधायक जी किस मूंह से पुछेंगे के भय्या दो चार महिने में ही नई सडक का कचुमर कैसे निकल गया...
मैं भी ऐसे बता रहा हूं जैसे की मुख्यमंत्री जी को कुछ पता ही ना हो... हालात बहुत गंभीर हैं... मैं कहता हूं, सौ चुहे खा कर तो बिल्ली भी हज को चले जाती है... आप कब हज पर जा रहे हैं महाशय !! 

~ कपिल सिंह चौहान

+91 9407117155

#Kapilsingh #Copyrightkapilsingh #mp360news

05 July 2017

पत्रकार



चाँद को ठोर देता हूँ,
पहाडो के राज़ कहता हूँ
बहुत मुश्किल नही है ये,
की दरख्तों को भी छॉंव देता हूँ मैं...

रास्ता सभी का एक ही है,
मंजिल भी एक ही है
बस सफर है ये के जहाँ,
खूsssल के सांस लेता हूं मैं...

झूंठ-फाश का शगल
है.. तो है ! तो ! है तो,है..
हाँ, माना के कभी कभी
मुसीबत, मोल लेता हूं मैं... 

मैं क्या हूँ, क्या हो तुम
चंद लम्हों में हो जायेंगे गुम
झूंठ बिकता है जिस बाज़ार में,
सच को बांच देता हूँ मैं...

दुआओं में जिंदा रहुंगा,
देखना गर सच कहुंगा मैं
मैं रहूं ना रहूँ, बेपरवाह हो
अफवाहों के पर कतर देता हूं मैं... 

ओट में छिपी हकीकत को
मुझसे देखा नही जायेगा
फिक्र यही है के किसी रोज ना
  मदमस्त इस और लेटा रहूं मैं...

~ #कुं‌_कपिल_सिंह_चौहान
+91 9407117155 
#Kapilsingh #mp360news #पत्रकार #Copyrightkapilsingh
— with Kunwar Kapil Singh Chauhan